समस्तीपुर: डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन केंद्र को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र (प्रत्येक बिल्डिंग) पर एक प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.
रजिस्ट्रेशन डेस्क की सुविधा
डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन डेस्क की सुविधा (जहां इनमें रहने वाले व्यक्तियों की जानकारी को संधारित किया जाएगा), सीसीटीवी, खाने और पानी की व्यवस्था, दैनिक साफ-सफाई की व्यवस्था और सेनेटाइजेशन कराना सभी प्रभारी पदाधिकारी सुनिश्चित करें. साथ ही प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र पर "क्या करें / क्या ना करें" का फ्लेक्स लोगों के जागरूकता के लिए लगाने और अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया.
राशन कार्ड के कार्य प्रगति की समीक्षा
डीएम ने जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय पर त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया टीम को तैयार रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान राशन कार्ड से संबंधित आधार सीडिंग के कार्य प्रगति का प्रखंड वार समीक्षा किया गया और इस कार्य को आज पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान डीएम के कार्यालय में कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी और अन्य उपस्थित रहे.