समस्तीपुर: डीएम के कार्यालय में समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की प्रखंडवार समीक्षा की. बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने इन योजनाओं का प्रखंडवार अद्यतन स्थिति की समीक्षा की:-
- राष्ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- बिहार निः शकत्ता पेंशन योजना
- राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना
- राष्ट्रीय इंदिरा गांधी निः शक्त्तता पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
- मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना
- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
- बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना
- मुख्यमंत्री निः शक्त्तता विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना
- मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना
डीएम ने दिए कई निर्देश
वहीं, डीएम ने दाखिल खारिज, परीमार्जन, लंबित वाद, सरजमीनी सेवा आदि की समीक्षा की. लंबित दाखिल खारिज आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी के तरफ से प्रस्तुत बाढ़ के दौरान पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु पशु कैंप के लिए चिन्हित स्थान के प्रतिवेदन की समीक्षा की. डीएम ने बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में नावों/नाविकों/मोटर बोट/मोटर बोट चालक की संख्या की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने ठनका/वज्रपात अन्य आपदा से मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान की राशि मृत व्यक्ति के परिवार को 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया.