समस्तीपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाहरणालय के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
इस बैठक में डीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए.
1. जिला आपूर्ति पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल्याणपुर अंचल में बाढ़ राहत सामग्री और बाढ़ में किए गए खर्च का लेखा, उनका रजिस्टर एवं वाउचर आदि की जांच कर बुधवार तक प्रतिवेदन सौंपेंगे.
2. बिथान के वरीय पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी, रोसरा को निर्देश दिया गया कि बिथान अंचलाधिकारी की ओर से बाढ़ राहत में खर्च किए गए रजिस्टर, वाउचर और कैश बुक का मिलान करें. साथ ही सभी नाव के नाविकों को भुगतान की अब तक की स्थिति की जांच कर 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करें.
3. बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ राहत से संबंधित लंबित भुगतान का प्रतिवेदन अपर समाहर्ता, समस्तीपुर को भेजें. भुगतान शीघ्र किया जायेगा.
4. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों की एंट्री करें. अपर सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, समस्तीपुर की ओर से जितने वार्डों की सूची दी जा रही है, उन सभी की सारी डिटेल, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, राशन कार्ड और आधार कार्ड सभी पंचायतों और प्रखंडों में 15 अप्रैल तक प्रदर्शित कर दें. वहीं, 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपने ऑपरेटर के माध्यम से पोर्टल पर इसकी फाइनल इंट्री करवा लें.
5. सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बांधों की स्थितियों की जानकारी प्राप्त कर लें. बाढ़ आने से पहले भ्रमण कर जांच लें कि कहीं कोई बांध क्षतिग्रस्त तो नहीं है. अगर बांध में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अंचलाधिकारी से मिलकर निराकरण करें.
6. इस बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के समय इस बार कैंप लगाने पर विशेष ध्यान दें. ऊंचे स्थानों पर स्थित स्कूल या कोई सरकारी भवन चिन्हित कर उस में बाढ़ प्रभावित लोगों को रखने की व्यवस्था करें. उस जगह पर शौचालय का निर्माण करवाएं.
7. इसके अलावा सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए दो क्वॉरेंटाइन सेंटर और एक आइसोलेशन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित करें. इन सेंटरों पर 25 बेड लगाए जाएं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.