समस्तीपुरः लोकसभा उपचुनाव में एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज की जीत के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया. इस मौके पर एलजेपी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहे. प्रिंस राज ने महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ अशोक राम को पराजित कर समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट में अपना परचम लहराया है.
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मतगणना समाप्ति के बाद जीत का प्रमाण पत्र प्रत्याशी को दे दिया गया है. चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा ली गई. वहीं, विधानसभा वाइज हर ईवीएम मशीन की जांच भी करा ली गई, ताकि किसी भी तरह का कोई आरोप-प्रत्यारोप का मामला ना रहे. डीएम ने बताया कि 2लाख 88 हजार 186 वोट महागठबंधन के उम्मीदवार अशोक राम को मिले हैं. जबकि एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज को 3 लाख 90 हजार 276 वोट मिले.
सांसद चिराग पासवान रहे शामिल
जिला प्रशासन और चुनाव पर्यवेक्षक के जरिए जीत की घोषणा किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. रंग गुलाल, हाथी घोड़े और बैंड बाजे के साथ कार्यकर्ता समस्तीपुर कॉलेज मैदान में पहुंच गए और विजय जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में सांसद चिराग पासवान भी शामिल रहे.