समस्तीपुरः राज्य खाद्य निगम खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए नए प्रयोग कर रही है. इसी के तहत जिले में समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाहनों में लगाया गया लाऊडस्पीकर
अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि गोदाम से जन वितरण विक्रेता की दुकान तक जाने वाली खाद्यान्न वाहनों में दोनों तरफ सरकार ने टोल फ्री नंबर अंकित किया है. इसके साथ ही सभी वाहनों में लाऊडस्पीकर लगाया गया है.
कालाबाजारी पर रोक लगाने में मददगार
नवीन कुमार ने बताया कि वाहन चालक अनाउंसमेंट करके गोदाम से जन वितरण विक्रेताओं की दुकानों तक राशन लेकर जाएंगे. जिससे पंचायत के लोगों को इसकी जानकारी मिल जाएगी और लोग समय से अपना खाद्यान्न उठा लेंगे. यह कालाबाजारी पर रोक लगाने में काफी मददगार साबित होगी.