ETV Bharat / state

समस्तीपुर: निजी आईडी पर टिकट के कारोबार का खुलासा, साइबर कैफे संचालक समेत 2 गिरफ्तार - etv bharat news

समस्तीपुर में निजी आईडी पर रेल टिकट का कारोबार (Disclosure of Rail Ticket Business In Samastipur)हो रहा था. जिसका खुलासा हुआ है. मामले में साइबर कैफे संचालक समेत दो लोग को गिरफ्तार किया गया है. 15 टिकट के साथ-साथ लैपटॉप, कंप्यूटर पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के कार्रवाई के बाद टिकट के कालाबाजारी करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:17 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे की आरपीएफ टीम (RPF Team Of Samastipur Railway) ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर (Rail Ticket Business On Private ID In Samastipur) थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक पर एक साइबर कैफे में छापेमारी कर निजी आईडी पर टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे से भारत के विभिन्न जगहों के लिए काटे गये 15 टिकट भी बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे संचालक और उनके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार संचालक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही सतमलनपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद नायक का पुत्र नवीन नायक और कपिलेश्वर नायक का पुत्र रामबाबू नायक के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं- प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में अवैध रेल टिकट करोबार का खुलासा : मिली जानकारी के अनुासर, आरपीएफ ने यह कार्रवाई आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल दिल्ली की सूचना के आधार पर की है. आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद फर्जी टिकट के कारोबार में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल रूम दिल्ली ने सूचना दी थी कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक स्थित एक साइबर कैफे में टिकट का अवैध कारोबार हो रहा है.

आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई : सूचना के आधार पर समस्तीपुर पोस्ट के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान से समस्तीपुर से भारत के विभिन्न जगहों के लिए काटे गए 15 टिकट बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, कंप्यूटर, स्कैनर समेत अन्य सामान जब्त किया है. उधर इस मामले में समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. और पुलिस ने गिरफ्तार दोनों टिकट के अवैध कारोबारी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे की आरपीएफ टीम (RPF Team Of Samastipur Railway) ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर (Rail Ticket Business On Private ID In Samastipur) थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक पर एक साइबर कैफे में छापेमारी कर निजी आईडी पर टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे से भारत के विभिन्न जगहों के लिए काटे गये 15 टिकट भी बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे संचालक और उनके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार संचालक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही सतमलनपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद नायक का पुत्र नवीन नायक और कपिलेश्वर नायक का पुत्र रामबाबू नायक के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं- प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में अवैध रेल टिकट करोबार का खुलासा : मिली जानकारी के अनुासर, आरपीएफ ने यह कार्रवाई आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल दिल्ली की सूचना के आधार पर की है. आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद फर्जी टिकट के कारोबार में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल रूम दिल्ली ने सूचना दी थी कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक स्थित एक साइबर कैफे में टिकट का अवैध कारोबार हो रहा है.

आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई : सूचना के आधार पर समस्तीपुर पोस्ट के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान से समस्तीपुर से भारत के विभिन्न जगहों के लिए काटे गए 15 टिकट बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, कंप्यूटर, स्कैनर समेत अन्य सामान जब्त किया है. उधर इस मामले में समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. और पुलिस ने गिरफ्तार दोनों टिकट के अवैध कारोबारी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.