समस्तीपुर: जिले के पूसा निवासी भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार को एमएलसी बनाए जाने के बाद जिले में आगमन पर सम्मानित किया गया. इसके लिए भाजपा जिला कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में व्यवसायी से साढ़े चार लाख की लूट, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने पाग, माला और चादर से देवेश कुमार को सम्मानित किया. सम्मान समारोह के बाद देवेश कुमार ने बताया कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास की गंगा बह रही है वैसे ही उनके कार्यकाल में भी विकास का काम किया जाएगा.
शिक्षा के क्षेत्र में अधिक काम करने की जरूरत
हालांकि इस दौरान उन्होंने बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा "स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के साथ-साथ सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास करना भी उनका उद्देश्य रहेगा. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास करने की जरूरत है. इसके लिए मैं काम करूंगा.
सम्मान समारोह में जिले के सभी विंग के अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला सेल से जुड़ी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहीं. विधान पार्षद हरीनारायण चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश नेता राम सुमिरन सिंह, जय कृष्ण झा सहित जिले के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.