समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार को किसानों की समस्या (Farmers Protest in Samastipur) को लेकर सीपीएम पार्टी (CPM party worker) के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिले के समाहरणालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के भी खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों के गर्म तेवर को देखते हुए समाहरणालय के दोनों गेट को बंद कर दिया गया. मौके पर नगर थाने की पुलिस मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- रोहतास में किसानों की समस्याओं को लेकर JAP ने किया प्रदर्शन, सासाराम स्टेशन पर रोकी ट्रेन
केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति को लेकर प्रदर्शन: प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी नीति पर काम कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि किसान सूखे और सिंचाई को लेकर परेशान है. सरकार ने बिजली बिल दोगुना कर दिया गया है. केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है.
"खाद की समस्याओं और किसानो की अन्य समस्याओ को लेकर समस्तीपुर सीपीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू किया है".- किसान नेता
प्रदर्शन के दौरान दरभंगा पटना मार्ग जाम: किसानो की समस्या को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण आम लोगों को भी परेशानिय़ों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर समाहरणालय गेट (Samastipur Collectorate Gate) के सामने सड़क पर ही बैठ कर धरना दिया जिससे दरभंगा पटना मार्ग पर जाम दिखा. प्रदर्शन के बाद किसानों की एक टोली के द्वारा जिलाधिकारी को इस मामले को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यदि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं पर जल्द ध्यान नहीं देती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- RJD ने किसान महापंचायत का किया आयोजन, किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन