ETV Bharat / state

इस साल भी समस्तीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से नहीं मिल पाएगी मुक्ति, ये है वजह

समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Rail Division) में रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण रोजाना लोग जाम से परेशान हो रहे हैं. जाम से बचने के लिए लंबे समय से विभिन्न रेल मार्गों पर फ्लाईओवर की मांग उठ रही है. इसके बावजूद इस साल भी बजट में पर्याप्त राशि नहीं मिल पायी. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर को जाम निजात नहीं
समस्तीपुर को जाम निजात नहीं
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:54 AM IST

समस्तीपुरः रेल मंडल समस्तीपुर में पड़ने वाले कई व्यस्तम रूटों पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण जाम बड़ी समस्या (Demand for flyover in Samastipur Rail Division) बनी हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय बजट में फ्लाईओवर के लिए आवंटन मिलेगा, लेकिन करोड़ों की परियोजनाओं के लिए महज चंद लाख रुपये का आवंटन मिला.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन को स्वच्छता रैंकिंग में मिला पहला स्थान

केंद्रीय बजट में पर्याप्त राशि नहीं मिलने से व्यस्त रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. इससे लोगों में काफी निराशा है. लोगों का आरोप है केंद्र सरकार जनआकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दे रही है.

ज्ञात हो कि समस्तीपुर रेल डिवीजन में कई व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाये जाने की योजनाएं लंबित हैं. खासतौर पर भोला टॉकिज चौक के गुमटी नम्बर 53 ए, दलसिंहसराय के गुमटी नम्बर 32, मुक्तापुर गुमटी नम्बर 2 समेत अन्य कई जगहों पर फ्लाईओवर के लिए केंद्रीय बजट में महज एक-एक लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

रेल मंडल सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय की तरफ से जारी पिंक बुक में इस डिवीजन के सकरी-हसनपुर नयी रेललाइन के लिए 60 करोड़, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर 50 करोड़ सहित अन्य कुछ योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. वहीं वर्षों से मुद्दा और जमीनी स्तर पर जरूरी ज्यादातर फ्लाईओवरों के लिए महज एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

गौरतलब है की जाम से निजात दिलाने को लिए समस्तीपुर, दलसिंहसराय और मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर कई संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. तीनों फ्लाईओवरों का डीपीआर तक तैयार है, लेकिन केंद्रीय बजट में इन योजना को आवंटन नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें- गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

ये भी पढ़ें- 87 साल बाद कोसी से मिथिलांचल के लिए दौड़ी ट्रेन, बांग्लादेश से भी सीधे व्यापार का खुला रास्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुरः रेल मंडल समस्तीपुर में पड़ने वाले कई व्यस्तम रूटों पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण जाम बड़ी समस्या (Demand for flyover in Samastipur Rail Division) बनी हुई है. लोगों को उम्मीद थी कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय बजट में फ्लाईओवर के लिए आवंटन मिलेगा, लेकिन करोड़ों की परियोजनाओं के लिए महज चंद लाख रुपये का आवंटन मिला.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन को स्वच्छता रैंकिंग में मिला पहला स्थान

केंद्रीय बजट में पर्याप्त राशि नहीं मिलने से व्यस्त रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. इससे लोगों में काफी निराशा है. लोगों का आरोप है केंद्र सरकार जनआकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दे रही है.

ज्ञात हो कि समस्तीपुर रेल डिवीजन में कई व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाये जाने की योजनाएं लंबित हैं. खासतौर पर भोला टॉकिज चौक के गुमटी नम्बर 53 ए, दलसिंहसराय के गुमटी नम्बर 32, मुक्तापुर गुमटी नम्बर 2 समेत अन्य कई जगहों पर फ्लाईओवर के लिए केंद्रीय बजट में महज एक-एक लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

रेल मंडल सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय की तरफ से जारी पिंक बुक में इस डिवीजन के सकरी-हसनपुर नयी रेललाइन के लिए 60 करोड़, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर 50 करोड़ सहित अन्य कुछ योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. वहीं वर्षों से मुद्दा और जमीनी स्तर पर जरूरी ज्यादातर फ्लाईओवरों के लिए महज एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

गौरतलब है की जाम से निजात दिलाने को लिए समस्तीपुर, दलसिंहसराय और मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंगों पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर कई संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. तीनों फ्लाईओवरों का डीपीआर तक तैयार है, लेकिन केंद्रीय बजट में इन योजना को आवंटन नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें- गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

ये भी पढ़ें- 87 साल बाद कोसी से मिथिलांचल के लिए दौड़ी ट्रेन, बांग्लादेश से भी सीधे व्यापार का खुला रास्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.