समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) में 15 सितंबर को एक नाबालिग लड़की ( Dead Body Of A Minor Girl ) की लाश मिली थी. लाश मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के विरोध में शुक्रवार को भी कई संगठनों ने कैंडिल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी.
ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...
शुक्रवार को घटना के विरोध में आइसा, इनौस, ऐपवा एवं इंसाफ मंच के बैनर तले शहर के स्टेडियम गोलंबर से अपने-अपने हाथों में कैंडिल लेकर लोगों मार्च निकाला. ये मार्च शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आभरब्रिज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया साथ ही राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
आइसा कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर- वैशाली प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन करने की मांग के साथ लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने, मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा देने, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की है. मामले का उद्भेदन जल्द नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि घटना के विरोध में 16 सितंबर को भी स्थानीय लोगों ने मृतका को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला था. इस मार्च में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी जतायी थी.
ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...
परिजनों के अनुसार, उनकी 14 वर्षीय बेटी मंगलावर की सुबह साइकिल से कोचिंग गई थी. लेकिन वह कोचिंग से घर वापस नहीं आयी. इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. थक हारकर परिजन पटोरी थाना पहुंचे और गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बुधवार को बच्ची का शव समस्तीपुर-वैशाली जिले के सीमा पर स्थित चौर से मिला.
ये भी पढ़ें- मंदिर आयी नाबालिग से पुजारी बोला- आशीर्वाद ले लो, और फिर...
बच्ची के शव मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची हर दिन की तरह ही कोचिंग करने गई थी, इसी दौरान वह लापता हो गई. बुधवार को उसका शव मिला है, लेकिन उसकी साइकिल नहीं मिली है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इधर लोगों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट अभी नहीं आया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-
महिला सहायता केन्द्र : 18003456247 / 0612-2320047 / 221431 / 9304264570
पुलिस : 100 , 18603456999
Email id : support@wdcbihar.org.in