समस्तीपुर: जिले (Samastipur Crime News) के कांचा पंचायत के वार्ड नम्बर 1 के निवासी 55 वर्षीय मो. कलम और उनके बेटे मो. कादिर के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. किसी ने नहीं सोचा था कि बाप-बेटे के बीच का विवाद इतना बढ़ जाएगा और ऐसे हालात बन जाएंगे कि पिता को अपनी जान (Murder In Samastipur ) गंवानी पड़ेगी. पिता पुत्र के विवाद के बीच बहू (daughter in law Murdered father in law ) ने अपने ससुर पर लकड़ी की मुंगरी (कपड़ा धोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी) से प्रहार कर दिया.
पढ़ें- बहू के साथ बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, विरोध करने पर शैतान ससुर ने पोते की आंखों के सामने मार डाला
बहू ने की ससुर की हत्या: आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि दोनों बाप बेटे के बीच पैसे को लेकर हो रहे झगड़े के बीच मारपीट शुरू हो गई. बेटा बाप को पीटने लगा. इसी बीच बहू भी ससुर की पिटाई करने लगी. इस दौरान कादिर की पत्नी आक्रामक हो गयी और उसने लकड़ी की मुंगरी फेंककर ससुर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
बहू ने लकड़ी की मुंगरी से किया हमला: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटहो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि बहू ने लकड़ी की मुंगरी से प्रहार करके अपने ससुर की जान ले ली
बेटा-बहू की तलाश में पुलिस : कलम के छोटे बेटे ने मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. बेटे ने बताया कि उसके बड़े भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस हत्यारे बेटे और बहू की तलाश कर रही है.
"मेरे भाई और भाभी ने इस घटना को अंजाम दिया है. लकड़ी की मुंगरी से भाभी ने पिता को मार दिया. पैसों को लेकर आए दिन झगड़े होते थे."- कलम का छोटा बेटा