समस्तीपुर: बिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की जद्दोजहद (Crowd Of Teacher Candidates For Health Certificate) शुरू हो गयी है. समस्तीपुर सिविल सर्जन कार्यालय में इसको लेकर पहले दिन ही अलग ही नजारा दिखने को मिला. सुबह से ही हजारों की संख्या में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की भीड़ कार्यालय के बाहर जुटने लगी.
ये भी पढ़ें-नालंदा में गौतम बुद्धा नर्सिंग होम निकला फर्जी, सील करने के दिए गए आदेश
वैसे पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय इसको लेकर अपनी तैयारी में था, लेकिन अचानक बढ़ी अभ्यर्थियों की भीड़ के सामने पूरी व्यवस्था चरमरा सी गयी. हालात बिगड़ी तो पुलिस के जवानों को लगाया गया. सदर एसडीओ खुद से हालत का जायजा लेने पहुंचे. सिविल सर्जन के अनुसार, अभ्यर्थियों को समय पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने को लेकर कई व्यवस्था किया गया है. वैसे पहले ही दिन अभ्यर्थियों की बढ़ी भीड़ और कार्यालय में मची अफरातफरी को देखते हुए आगे कुछ फेरबदल किया जा सकता है.
गौरतलब है कि 23 फरवरी से शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जा रहा है. वहीं नियोजन पत्र मिलने के एक माह के अंदर विद्यालय में योगदान का वक्त दिया जाता है. वैसे नियोजन पत्र मिलने के पहले दिन ही जिस तरह मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की भीड़ सिविल सर्जन कार्यालय में उमड़ी, इसकी उम्मीद विभाग ने भी नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-शेखपुरा में सिविल सर्जन सहित दो एएनएम कोरोना संक्रमित, संक्रमित 4 दिन में हुए निगेटिव
ये भी पढे़ं-वैशाली सिविल सर्जन से मिलीं दर्जनों लड़कियां, सेनेटरी पैड समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP