समस्तीपुर: लॉकडाउन के दौरान अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े ससुराल जा रहे एक युवक को गोली मारकर पुलिस को फिर से एक बार चुनौती दे दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक के साथ लूटपाट शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
लूट का विरोध करने पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र के हाजपुरवा कोठी के रहने वाले राजा चौधरी बाइक से दलसिंहसराय अपने ससुराल जा रहे थे. उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहेरा के पास पहुंचने पर पहले से सड़क के किनारे घात लगाए 2-3 अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली राजा चौधरी के पैर और हाथ में लगी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.
गोली की आवाज सुनने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए. लोगों से घिरता देख अपराधी राजा चौधरी के पॉकेट में रखे 15 सौ रुपये और मोबाइल लेकर भागने लगे. लेकिन, रास्ते में राजा चौधरी का मोबाइल गिर गया.
युवक की हालत खतरे से बाहर
मौके पर पहुंचे लोगों ने उजियारपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी युवक को अपनी गाड़ी पर लादकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. जख्मी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
उजियारपुर पुलिस युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि जख्मी युवक का बयान लिया गया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.