समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र में स्थिति एसबीआई मुख्य शाखा के अंदर से अपराधियों ने ठेकेदार से तीन लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. वहीं स्टेट बैंक के अंदर से पैसा छीने जाने से बैंक में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बैंक के अंदर रुपये से भरा बैग लेकर फरार
जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार शमीम अंसारी अपने सहयोगी के साथ एसबीआई की मुख्य शाखा गये थे. इस दौरान उन्होंने तीन रूपये अपने खाते से निकालकर बैग में रखे. तभी पीछे से घात लगाए अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक अपराधी बैंक के अंदर से निकलकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार
जांच में जुटी पुलिस
बैंक के अंदर से पैसा लेकर भागने की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की जांच में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित ठेकेदार से बातकर अपराधियों के बारे में जानकारी की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.