समस्तीपुर: जिले में नगर थाने की पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी इंदिरा स्टेडियम के पास दो कुख्यात के घूम रहे हैं. सेक्टर पदाधिकारी और मोबाइल सिपाही जब वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कमर से लोडेड पिस्टल बरामद हुई.
लूट और हत्या के कई मामलों में है शामिल
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसका नाम राजू उर्फ बिट्टू चौधरी है और वह बीएलोथ थाना मुसरीघरारी का रहने वाला है. कुख्यात ने स्टेशन रोड के पालीवाल ड्रग एजेंसी में लूटपाट के साथ कई अन्य जगहों पर लूट और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है.
गिरफ्तार कुख्यात है पेशेवर अपराधी
प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पेशेवर है. उस पर बिहार के कई जिलों में मामले दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ले रही है. वहीं दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.