समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में गोल्ड लोन घोटाला सामने आया है. मामला जिले के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक्सिस बैंक का बताया जा रहा है. जहां नकली को असली सोना बताकर करोड़ों रुपए का घपला किया गया है. घोटाले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बड़ा खुलासा किया गया है.
यह भी पढ़ेंः दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक घोटाला, आरोपी ने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किये 62 लाख
समस्तीपुर बैंक में घोटालाः नगर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर पुरानी पोस्टऑफिस रोड स्थित एक्सिस बैंक में यह सब कारनामा चल रहा था. नकली गोल्ड को असली बताकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है. जानकारी के अनुसार इस खेल में बैंक के गोल्ड एक्सपर्ट की भूमिका सामने आई है. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस खेल का मास्टरमाइंड फरार है.
नकली गोल्ड से लोनः जानकारी के अनुसार नकली सोना के बदले असली सोना का प्रमाण पत्र देने का काम हो रहा था और इसके बदले लोन दिया जा रहा था. बैंक के अधिकारी को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस गोल्ड एक्सपर्ट को गुदरी बाजार से हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. करीब दो दर्जन लोगों की तलाश की जा रही है, जिसने नकली गोल्ड से लोन लेने का खेल खेला है.
मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिसः हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बैंक के अधिकारी और पुलिस कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस खेल का एक मास्टरमाइंड है, जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसने इस खेल में बैंक के गोल्ड एक्सपर्ट के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. नकली गोल्ड पर बैंक से लोन लेने वाले सभी ऋण धारकों के साथ इस खेल के मास्टरमाइंड तक पुलिस जल्द पंहुच सकती है.
लगातार छापेमारी कर रही पुलिसः जिस गोल्ड एक्सपर्ट को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उसने कई राज खोले हैं. इसी के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस खेल खेल में शामिल मास्टमाइंड के साथ ऐसे सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.