ETV Bharat / state

समस्तीपुर में धंसना गिरने से दो महिलाओं की मौत, चूल्हा बनाने के लिए खोद रही थी मिट्टी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 5:42 PM IST

समस्तीपुर में मिट्टी का धंसना गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाके में कोहराम मच गया. पढ़ें, विस्तार से.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मिट्टी का धंसना गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया. एक साथ दो-दो महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके में कोहराम मच गया.

कैसे हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा मिल्की गांव की रहने वाली रेणु देवी एवं मंजू कुमारी कुछ महिलाओं के साथ चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी. रेणु देवी एवं मंजू कुमारी सुरंग में घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का धंसना ऊपर से गिर गया. दोनों अंदर दब गयी. अन्य महिलाओं के द्वारा हल्ला किए जाने के बाद आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे. मिट्टी को हटाकर दोनों को निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

इलाके में मातम पसराः हादसे की सूचना खानपुर थाने की पुलिस को दी गई. खानपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. दोनों मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला रेणु देवी के पति रमेश सदा और मंजू कुमारी के पिता संजीत सदा है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

"टेडा मिल्की गांव की रहने वाली रेणु देवी पति रमेश सदा और मंजू कुमारी पिता संजीत सदा कुछ महिलाओं के साथ बगल के मोईन में चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लेने गई थी. रेणु देवी एवं मंजू कुमारी मोईन के अंदर घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का धंसना उनके ऊपर गिर गया. दोनों की मौत हो गई."- मोहम्मद फहीम, खानपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली, जमीन विवाद में भतीजे ने वारदात को दिया अंजाम

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पुलिस ने खदेड़ा तो युवक ने नदी में लगा दी छलांग, डूबने से मौत के बाद लोगों का बवाल

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मिट्टी का धंसना गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया. एक साथ दो-दो महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके में कोहराम मच गया.

कैसे हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा मिल्की गांव की रहने वाली रेणु देवी एवं मंजू कुमारी कुछ महिलाओं के साथ चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लाने गई थी. रेणु देवी एवं मंजू कुमारी सुरंग में घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का धंसना ऊपर से गिर गया. दोनों अंदर दब गयी. अन्य महिलाओं के द्वारा हल्ला किए जाने के बाद आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे. मिट्टी को हटाकर दोनों को निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

इलाके में मातम पसराः हादसे की सूचना खानपुर थाने की पुलिस को दी गई. खानपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. दोनों मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला रेणु देवी के पति रमेश सदा और मंजू कुमारी के पिता संजीत सदा है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

"टेडा मिल्की गांव की रहने वाली रेणु देवी पति रमेश सदा और मंजू कुमारी पिता संजीत सदा कुछ महिलाओं के साथ बगल के मोईन में चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी लेने गई थी. रेणु देवी एवं मंजू कुमारी मोईन के अंदर घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का धंसना उनके ऊपर गिर गया. दोनों की मौत हो गई."- मोहम्मद फहीम, खानपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली, जमीन विवाद में भतीजे ने वारदात को दिया अंजाम

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पुलिस ने खदेड़ा तो युवक ने नदी में लगा दी छलांग, डूबने से मौत के बाद लोगों का बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.