समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख को गोली मारकर हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महावीर चौक पर शव रखकर समस्तीपुर-बेगूसराय मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद रोसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
ये भी पढ़ें- उपमुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी परिवार की महिला को पीट-पीटकर मार डाला
समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या : घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोसड़ा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद के पति और पूर्व प्रमुख अरुण कुमार महतो लक्ष्मीपुर स्थित अपने घर से पैदल रोसड़ा स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अरुण कुमार महतो को गोली मारकर फरार हो गए. इधर, गोली लगते ही पूर्व प्रमुख घायल हो गए.
![समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/bh-sam-01-hatya-bh10021_07092023111006_0709f_1694065206_289.jpg)
स्टेशन जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली: गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल उप मुख्य पार्षद के पति अरुण कुमार महतो को इलाज के लिए रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, वारदात की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई. लोग आक्रोशित हो गए और महावीर चौक पहुंच कर समस्तीपुर-रोसड़ा-बेगूसराय मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम: सड़क जाम करने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रोसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. डीएसपी ने मामले की जांच की बात कही है.
"घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही जाम समाप्त किया कर लिया जाएगा."- शिवम कुमार, रोसरा डीएसपी