ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दिनों दिन बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, SP कह रहे सब कुछ है नियंत्रण में

यहां कोई ऐसा दिन नहीं होता जब कोई आपराधिक घटना नहीं घटती. अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिन के आपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो उससे पुलिस की गंभीरता का बड़ी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

समस्तीपुर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:46 PM IST

समस्तीपुर: जिले में पुलिस अगर डाल-डाल है तो अपराधी पात पात. हाल ऐसा है कि जिले की सुबह होती ही कहीं ना कहीं क्राइम की घटना सामने आती रहती है. रात में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़हट से यह जिला दहल जाता है. यहां के अपराध के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि, अपराधियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

samastipur
समस्तीपुर की पुलिस

यहां कोई ऐसा दिन नहीं होता जब कोई आपराधिक घटना नहीं घटती. अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिन के आपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो उससे पुलिस की गंभीरता का बड़ी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित की रिपोर्ट

आपराधिक आंकड़ें:

  • 24 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक कारोबारी से दस लाख लूट लिए.
  • शनिवार की रात अपराधियों ने रोसड़ा के गोविंदपुर में एक अन्य व्यापारी की गला रेत कर उससे लाखों लूट लिए.
  • 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के मोहनपुर में स्कूल कैम्पस में एक युवक को गोली मारी दी गई.
  • 21 अगस्त को वारिसनगर के रोहुआ में मुखिया और जेडीयू नेता अपराधियों का निशाना बने.
  • 20 अगस्त को उजियारपुर के चांदचौर में मुखिया पति को गोली मारी गई.
  • 19 अगस्त को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या.
  • 13 अगस्त को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में ही बीएड कालेज के पर दो गुटों के बीच झड़प.
  • 15 को इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर दो गुटों में खूनी संघर्ष.
    samastipiur
    कलेक्ट्रेट कार्यालय

आंकड़े कुछ इसी तरह बढ़ते चले गए, लेकिन जिले के पुलिस कप्तान का मानना है कि यहां पर अपराध नियंत्रित है.

समस्तीपुर: जिले में पुलिस अगर डाल-डाल है तो अपराधी पात पात. हाल ऐसा है कि जिले की सुबह होती ही कहीं ना कहीं क्राइम की घटना सामने आती रहती है. रात में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़हट से यह जिला दहल जाता है. यहां के अपराध के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि, अपराधियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

samastipur
समस्तीपुर की पुलिस

यहां कोई ऐसा दिन नहीं होता जब कोई आपराधिक घटना नहीं घटती. अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिन के आपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो उससे पुलिस की गंभीरता का बड़ी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित की रिपोर्ट

आपराधिक आंकड़ें:

  • 24 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक कारोबारी से दस लाख लूट लिए.
  • शनिवार की रात अपराधियों ने रोसड़ा के गोविंदपुर में एक अन्य व्यापारी की गला रेत कर उससे लाखों लूट लिए.
  • 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के मोहनपुर में स्कूल कैम्पस में एक युवक को गोली मारी दी गई.
  • 21 अगस्त को वारिसनगर के रोहुआ में मुखिया और जेडीयू नेता अपराधियों का निशाना बने.
  • 20 अगस्त को उजियारपुर के चांदचौर में मुखिया पति को गोली मारी गई.
  • 19 अगस्त को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या.
  • 13 अगस्त को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में ही बीएड कालेज के पर दो गुटों के बीच झड़प.
  • 15 को इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर दो गुटों में खूनी संघर्ष.
    samastipiur
    कलेक्ट्रेट कार्यालय

आंकड़े कुछ इसी तरह बढ़ते चले गए, लेकिन जिले के पुलिस कप्तान का मानना है कि यहां पर अपराध नियंत्रित है.

Intro:जिले में पुलिस अगर डाल डाल है तो अपराधी पात पात , हाल यह है की जिले की सुबह जंहा लोगों के चीत्कार से होती है तो रात अपराधियों के गोली के तरतराहत से दहलती रहती है । बीते कुछ दिनों के ही अपराध के आंकड़े पर गौर करे तो , हालात बताने को काफी है अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नही ।


Body:वैसे तो सूबे के सुशासन की साख ही सवालों के घेरे में है , वंही अगर कर्पूरी के इस धरती की बात की जाए तो , यंहा अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए । जिले का कोई यैसा दिन नही , जब अपराध की कोई बड़ी घटना नही घटती हो । सबसे चिंता का विषय यह है की , बेकसूरों पर धौंस दिखाने वाले ये वर्दीवाले , इन अपराधियो के सामने हमेशा बेबस ही नजर आते है । अपराधी वेखौफ बड़े से बड़े घटना को अंजाम दे रहे , वंही यह सिर्फ लकीर पर डंडा पटक रहे । अगर महज बीते कुछ दिन के ही आपराधिक घटनाओं पर गौर करे तो , हालात बंया करने को काफी है की , पुलिस कितना गंभीर है । आज शनिवार को अपराधियो ने बंदूक के बल पर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से दस लाख लूट ली । बीते दिनों रात , रोसड़ा के गोविंदपुर में एक ब्यापारी का गर्दन चाकू से रेत लाखो की लूट हो गयी । 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के मोहनपुर में स्कूल कैम्पस में एक युवक को गोली मारी , 21 अगस्त को वारिसनगर के रोहुआ में मुखिया व जदयू नेता अपराधियो के निशाना बने , 20 को उजियारपुर के चाँदचौर में मुखिया पति पर गोली चली , 19 अगस्त के रात मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध को गोली मारी । यही नही 13 अगस्त को मुफ्फसिल के बीएड कालेज के करीब व 15 को इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर दो गुटों में खूनी संघर्ष मचा । आंकड़े कुछ इसी तरह बढ़ते चले गए , लेकिन जिला के पुलिस कप्तान का मानना है की , अपराध पर नियत्रंण लगाया गया है । वैसे जिले के इस हाल पर अब लोग सवाल उठाने लगे है ।

बाईट - विकास वर्मन , एसपी , समस्तीपुर ।
बाईट - आर एन पांडे , समाजिक कार्यकर्ता ।


Conclusion:गौरतलब है की , बीते कुछ महीनों के अंदर आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है । यही नही जिले में वर्जस्व का खूनी खेल भी बढ़ा है । वंही पुलिस की कार्यशैली कई सवाल खड़े कर रहे ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.