ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: धर्मशाही पोखर में उपलाता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप लगाते हुए काटा बवाल - दलसिंहसराय कल्याणपुर रोड जाम

कल्याणपुर के धर्मशाही पोखर में रविवार को एक युवक का शव मिला. परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान उधर से गुजर रहे डीएम और एसएसपी के वाहन पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

समस्तीपुर में किराना दुकानदार की हत्या
समस्तीपुर में किराना दुकानदार की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 8:35 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत वार्ड 15 स्थित धर्मशाही पोखर से एक युवक का शव पानी में उपलाता हुए मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने शव की पहचान सुमंत गिरी के रूप में की. उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बतायी जा रही है. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur News: कोर्ट कैंपस में गोलीबारी का खुलासा, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

"पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी."- संदीप पाल, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष

क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी उमेश गिरी के 26 वर्षीय पुत्र सुमंत गिरी किराना की दुकान चलाता था. एक-दो दिन पहले वह अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका पता नहीं चला. रविवार को धर्म साहू पोखर में युवक का शव उपलाता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग काफी उग्र हो गए. शव को सड़क पर रखकर दलसिंहसराय कल्याणपुर महावीर चौक को जाम कर दिया.

डीएम व एसएसपी की गाड़ी पर हमला: इस बीच डीएम और एसएससी की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार उग्र भीड़ ने डीएम और एसएसपी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. परिजन एवं ग्रामीणों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत वार्ड 15 स्थित धर्मशाही पोखर से एक युवक का शव पानी में उपलाता हुए मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने शव की पहचान सुमंत गिरी के रूप में की. उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बतायी जा रही है. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur News: कोर्ट कैंपस में गोलीबारी का खुलासा, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

"पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी."- संदीप पाल, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष

क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी उमेश गिरी के 26 वर्षीय पुत्र सुमंत गिरी किराना की दुकान चलाता था. एक-दो दिन पहले वह अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका पता नहीं चला. रविवार को धर्म साहू पोखर में युवक का शव उपलाता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग काफी उग्र हो गए. शव को सड़क पर रखकर दलसिंहसराय कल्याणपुर महावीर चौक को जाम कर दिया.

डीएम व एसएसपी की गाड़ी पर हमला: इस बीच डीएम और एसएससी की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार उग्र भीड़ ने डीएम और एसएसपी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. परिजन एवं ग्रामीणों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.