समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने उसकी प्रेमिका को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले गई है. घटना जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Nalanda Murder: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की कराई हत्या, बेटा घटना का चश्मदीद
महिला शादी शुदा हैः जानकारी के अनुसार आदर्श नगर मोहल्ला में एक परिवार मकान किराए पर लेकर रह रहा था. मकान में रह रहे युवक की पत्नी को एक दूसरे युवक से प्रेम हो गया था. महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसको लेकर पंचायत भी लगी थी. पंचायत में दोनों प्रेमी-प्रेमिका को अलग रहने को कहा गया था. दोनों को भरी पंचायत में कसम खिलाने के बाद घर भेज दिया गया था.
छानबीन में जुटी पुलिसः सोमवार को महिला का पति काम के सिलसिले से घर से बाहर गया था. महिला अपने बच्चों के संग कमरे में थी, उसी दौरान उसका प्रेमी वहां पहुंच गया. इसके कुछ देर के बाद प्रेमी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. मुफस्सिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
"एक युवक का शव महिला के कमरे से बरामद किया गया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा." - संजय कुमार पांडे, डीएसपी, सदर