समस्तीपुरः जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र इलाके में पशु प्रेम देखने को मिला. जहां एक बंदर की मौत होने पर ग्रामीण इकट्ठे होकर बैंड बाजे के साथ बंदर के शव को राम नाम की चादर में लपेट कर श्मशान घाट ले गए. जहां हिंदू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार किया गया.
सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया में ग्रामीण बैंक के निकट एक बंदर के निधन होने पर ग्रामीणों ने बड़े ही धूम-धाम एवं गाजे-बाजे के साथ बंदर का अंतिन संस्कार किया. शव यात्रा में बच्चे, महिला और पुरुष शामिल हुए और पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद श्मशान घाट पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
इस मौके पर गांव के अरविंद कुमार सिंह, पंकज कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, पिन्टू सिंह और दीपक कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए.