समस्तीपुरः प्रदेश मेंं एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के किसी को भी विश्वविद्यालय कैंपस नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत में ट्रायल फेज में है बच्चों के लिए कोरोना का टीका, सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक
'डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में आठ टीमों को कारोना जांच के लिए लगाया गया है. अभी तक छात्रावास सहित कैंपस में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सहित 1500 से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 63 लोगों को संक्रमित की पुष्टि हुई है.' - डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन
जिला जनसम्पर्क विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार शनिवार जिले में 117 एक्टिव केस हैं. वहीं, शुक्रवार को यहां 2498 लोगों का जांच की गई थी. फिलहाल 42 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं.