समस्तीपुर: जिले के पूसा प्रखंड स्थित विशनपुर बथुआ गांव के रहने वाले एक शिक्षक की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्यूआरटी टीम की निगरानी में शव का दाह संस्कार कराया.
ये भी पढ़ें- शव छोड़कर भागने वालों के लिए सीख... दरभंगा में कोरोना से मौत के बाद बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि
बताया जा रहा है कि 56 वर्षीय राजकुमार राय विगत कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा था. जहां 23 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर को समस्तीपुर लाया गया. साथ ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच दाह संस्कार
इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया करवाया. साथ ही शव को गांव लाकर पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका दाह संस्कार किया. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. वहां पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई.
नियमों का किया गया पालन
इस मामले को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन सतीश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत होने के बाद पूरे सुरक्षा घेरे में पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा शव का दाह संस्कार किया जाता है. ताकि अन्य कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं हो पाए. इस गाइडलाइन का पालन किया गया है.