समस्तीपुरः लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रुम में सैकड़ों कर्मी कार्य कर रहे हैं. कर्मियों की ओर से बूथों से पल-पल की जानकारी ली जा रही है.
सभाकक्ष ने जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर
समस्तीपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभाकक्ष में 131 कल्याणपुर सुरक्षित, 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर, 139 रोसरा सुरक्षित मतदान केंद्रों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
कंट्रोल रूम नम्बर इस प्रकार हैं.
- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र 062 74 -227254, 55 ,56 ,57, 58
- वारिस नगर विधानसभा क्षेत्र 06574 -227259, 60 ,62 ,63 ,
- समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 06574 -227264 ,65 ,67 68
- रोसरा विधानसभा 6274 -227269, 70, 71,72,73
'सभाकक्ष से समस्याओं का निदान'
कंट्रोल रुम का मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त और उपचुनाव पदाधिकारी की ओर से किया जा रहा है. क्यूआरटी टीम जिले में लगातार निष्पादन का काम कर रही है. उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि बूथों पर आ रही समस्याओं का निदान सभाकक्ष से ही किया जा रहा है. कुछ जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम में खराबी आई थी, जिसे बदल दिया गया है.उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद जब-तक ईवीएम और वीवीपैट आकर सीलबंद नहीं हो जाते तब तक कंट्रोल रुम का काम जारी रहेगा.