ETV Bharat / state

कालाबाजारी को रोकने के लिए ACTION में जिला प्रशासन, बनाया गया कंट्रोल रूम - कंट्रोल रूम

लॉकडाउन के दौरान समस्तीपुर में खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. जिले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

खाद्यान्न कालाबाजारी रोकने के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष
खाद्यान्न कालाबाजारी रोकने के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:19 AM IST

समस्तीपुर: कोरोना के खतरे को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जरूरी चीजों की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अनाज की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाया है.

अब कोई भी व्यक्ति अनाज वितरण और कालाबाजारी की शिकायत सीधे नियंत्रण कक्ष को दे सकता है. पदाधिकारी उसकी जांच करते हुए तुरंत ही कार्रवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर, रोसरा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडलों में स्थापित किया गया है. यहां पर कर्मी नियुक्त रहेंगे जो शिकायतकर्ता का नाम, पता और पंचायत पूछ संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे.

samastipur
विभाग ने जारी किया पत्र

ये रहे टोल-फ्री नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष का टोल-फ्री नंबर : 06274 225065

समस्तीपुर अनुमंडल : 06274 222099

रोसरा अनुमंडल : 06275 222244

दलसिंहसराय अनुमंडल : 06278 221303

पटोरी अनुमंडल : 06278 234424

कोई भी कर सकता है कंप्लेन
बता दें कि इसके जरिए लोग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित नियंत्रण कक्ष पर शिकायत कर सकेंगे. ताकि जिले के 381 पंचायत में अनाज वितरण में कालाबाजारी में शिकायत ना हो और उपभोक्ताओं को सही से अनाज मिल सके. इसको लेकर डीएसओ सोमनाथ सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय और अनुमंडल लिए स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहां लोग अपनी समस्या रख सकते हैं.

समस्तीपुर: कोरोना के खतरे को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जरूरी चीजों की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अनाज की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाया है.

अब कोई भी व्यक्ति अनाज वितरण और कालाबाजारी की शिकायत सीधे नियंत्रण कक्ष को दे सकता है. पदाधिकारी उसकी जांच करते हुए तुरंत ही कार्रवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर, रोसरा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडलों में स्थापित किया गया है. यहां पर कर्मी नियुक्त रहेंगे जो शिकायतकर्ता का नाम, पता और पंचायत पूछ संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे.

samastipur
विभाग ने जारी किया पत्र

ये रहे टोल-फ्री नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष का टोल-फ्री नंबर : 06274 225065

समस्तीपुर अनुमंडल : 06274 222099

रोसरा अनुमंडल : 06275 222244

दलसिंहसराय अनुमंडल : 06278 221303

पटोरी अनुमंडल : 06278 234424

कोई भी कर सकता है कंप्लेन
बता दें कि इसके जरिए लोग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित नियंत्रण कक्ष पर शिकायत कर सकेंगे. ताकि जिले के 381 पंचायत में अनाज वितरण में कालाबाजारी में शिकायत ना हो और उपभोक्ताओं को सही से अनाज मिल सके. इसको लेकर डीएसओ सोमनाथ सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय और अनुमंडल लिए स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहां लोग अपनी समस्या रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.