समस्तीपुर: कोरोना के खतरे को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जरूरी चीजों की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अनाज की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाया है.
अब कोई भी व्यक्ति अनाज वितरण और कालाबाजारी की शिकायत सीधे नियंत्रण कक्ष को दे सकता है. पदाधिकारी उसकी जांच करते हुए तुरंत ही कार्रवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर, रोसरा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडलों में स्थापित किया गया है. यहां पर कर्मी नियुक्त रहेंगे जो शिकायतकर्ता का नाम, पता और पंचायत पूछ संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे.
ये रहे टोल-फ्री नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष का टोल-फ्री नंबर : 06274 225065
समस्तीपुर अनुमंडल : 06274 222099
रोसरा अनुमंडल : 06275 222244
दलसिंहसराय अनुमंडल : 06278 221303
पटोरी अनुमंडल : 06278 234424
कोई भी कर सकता है कंप्लेन
बता दें कि इसके जरिए लोग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित नियंत्रण कक्ष पर शिकायत कर सकेंगे. ताकि जिले के 381 पंचायत में अनाज वितरण में कालाबाजारी में शिकायत ना हो और उपभोक्ताओं को सही से अनाज मिल सके. इसको लेकर डीएसओ सोमनाथ सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय और अनुमंडल लिए स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहां लोग अपनी समस्या रख सकते हैं.