समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर काम किया. इस दौरान 20 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल करने की बात कही. वहीं, संघ के आह्वान पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.
संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को कई सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. इसीलिए वो सभी सेवा शर्त और प्रोत्साहन राशि सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले हैं. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
'स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल से लोगों को होगी परेशानी'
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से हड़ताल की चेतावनी से समाजसेवी चिंतित हैं. समाजसेवी प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों के इस हड़ताल से परेशानी काफी बढ़ जाएगी. संविदा कर्मियों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. इसीलिए सरकार को इनकी समस्याओं पर विचार करनी चाहिए.