समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए 40 बेड वाले कोविड अस्पताल का शनिवार को आयुक्त मयंक बरबरे ने निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने निरीक्षण के क्रम में रोगियों से उन्होंने खानपान और चिकित्सकीय सुविधा के बारे में पूछताछ की. इस दौरान आयुक्त ने अस्पताल में सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा उन्होंने कोविड वार्ड के रोगियों हेतु चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि का भी मुआयना किया. वहीं, मौके, पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा की कमी पाई गई है, जिससे पुख्ता करने के निर्देश दिया गया है. वहीं, अस्पताल में बारिश के जलजमाव के बीच ही उनके गाड़ी का काफिला प्रवेश किया. इसको लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा भी की जा रही थी कि आखिर कब इस जलजमाव से अस्पताल को निजात मिल पाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि 23 जुलाई को एडीएम ने अपने निरीक्षण करने के क्रम में जलजमाव से निजात दिलाने का वादा किया था. वहीं, कच्ची नाली का निर्माण कर पानी के निकासी के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन को आदेश दिया था. इसके बाद उन्होंने इस पर पहल करते हुए नाले के निर्माण में जुट गए थे. लेकिन सत्ता दल के एक नेता ने व्यवधान डाल दिया. इस कारण नाले का निर्माण नहीं हो सका. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.