समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली योजना का हाल जानने जल्द सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर जाएंगे. इसको लेकर विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी दल लोजपा के नेता ने भी उनपर हमला बोला है. विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश को योजना शुरू करने से पहले प्लानिंग करनी चाहिए. विपक्ष ने नीतीश सरकार पर मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है.
वहीं, एनडीए के घटक दल में शामिल लोजपा ने भी माना है कि योजना के तहत लगाए गए पौधों का उचित रख-रखाव नहीं किया गया. जिस कारण ज्यादातर पौधों ने दम तोड़ दिया. विभागीय उदासीनता के कारण पौधे सूख गए हैं. सीएम नीतीश यहां आकर क्या देखेंगे?
8 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
बता दें कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत समस्तीपुर में 8 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया. इसी वर्ष 1 से 15 अगस्त के बीच जिले के सभी प्रखंडो में 5-5 हजार नए पौधे लगाए गए. लेकिन, सही संरक्षण और देखभाल नहीं मिलने से सारे पौधे सूख गए. सड़क, चौक-चौराहों पर जहां पौधे लगाए गए थे उन्होंने दम तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: बाइक पर सवार होकर कोचिंग से लौट रहे छात्रों को टैंकर ने रौंदा, 2 की मौत, 2 जख्मी
आरजेडी और लोजपा ने किया कटाक्ष
सीएम नीतीश के समस्तीपुर दौरे को लेकर आरजेडी प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि नीतीश कुमार काम कम मार्केटिंग ज्यादा करते हैं. उन्हें योजनाएं शुरू करने से पहले उनकी ठीक से प्लानिंग करनी चाहिए. उन्होंने नीतीश सरकार को फेल कहा. वहीं, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि राणा ने भी इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सही तरह से रख-रखाव करना चाहिए था.