ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली के तहत समस्तीपुर जाएंगे CM, बदलने लगी इलाके की सूरत - Jangalahi Pokhar

ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव हैं. इसी गांव में काफी पुराने जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं.

samastipur
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 11:42 PM IST

समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 12 दिसंबर को सीएम समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके की सूरत बदलने लगी है. इलाके का सौंदर्यीकरण कर दिया है.

ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव है. इसी गांव के जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. भले ही इस पुराने पोखर की पहचान जंगलाही के तौर पर रही हो, लेकिन अब यह पोखर लोगों के लिए दर्शन स्थल हो गया है.

samastipur
पोखर का हो रहा सौंदर्यीकरण

पोखर के आसपास हो रहा प्लांटेशन
पोखर को चारों तरफ से बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पोखर के किनारे हरे कालीन नुमा घास भी लगाए गए हैं. जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग सके. वहीं, पोखर के आसपास खूबसूरत प्लांटेशन और लोगों के लिए शेड भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही पेयजल टंकी और शौचालयों का निर्माण किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

डीडीसी ने दी जानाकारी
सीएम के कार्यक्रम और इस योजना पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार यहीं से कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिले में ऐसे कई पोखरों को बचाने का यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है.

samastipur
बैठने के लिए बनाए गए शेड

लोगों में खुशी का माहौल
गांव में सौंदर्यीकरण को लेकर सबसे ज्यादा खुशी यहां के लोगों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरीके से पहले कभी काम नहीं हुआ है. दूसरे ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पहले भी इस गांव में सौंदर्यीकरण के लिए काम किया गया था. लेकिन, बीच-बीच में काम बाधित हो जाता था.

samastipur
बनाए जा रहे जिम

इलाके का हो रहा सौंदर्यीकरण
बता दें कि इस पोखर तक आने वाले सड़कों के किनारे भी छायादार पेड़ मनरेगा के तहत लगाए गए हैं. साथ ही इस पोखर के करीब एक छोटा जिम भी बनाया जा रहा है. वैसे सीएम के कार्यक्रम और इस योजना के तहत बदले इस जंगलाही पोखर के कायाकल्प से यंहा के स्थानीय लोग खासा उत्साहित है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण का काम चल रहा है. साथ ही जल संरक्षित करने के लिए सूखे पोखर, कुएं को बचाने की कवायद चल रही है.

समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 12 दिसंबर को सीएम समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके की सूरत बदलने लगी है. इलाके का सौंदर्यीकरण कर दिया है.

ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव है. इसी गांव के जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. भले ही इस पुराने पोखर की पहचान जंगलाही के तौर पर रही हो, लेकिन अब यह पोखर लोगों के लिए दर्शन स्थल हो गया है.

samastipur
पोखर का हो रहा सौंदर्यीकरण

पोखर के आसपास हो रहा प्लांटेशन
पोखर को चारों तरफ से बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पोखर के किनारे हरे कालीन नुमा घास भी लगाए गए हैं. जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग सके. वहीं, पोखर के आसपास खूबसूरत प्लांटेशन और लोगों के लिए शेड भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही पेयजल टंकी और शौचालयों का निर्माण किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

डीडीसी ने दी जानाकारी
सीएम के कार्यक्रम और इस योजना पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार यहीं से कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिले में ऐसे कई पोखरों को बचाने का यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है.

samastipur
बैठने के लिए बनाए गए शेड

लोगों में खुशी का माहौल
गांव में सौंदर्यीकरण को लेकर सबसे ज्यादा खुशी यहां के लोगों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरीके से पहले कभी काम नहीं हुआ है. दूसरे ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पहले भी इस गांव में सौंदर्यीकरण के लिए काम किया गया था. लेकिन, बीच-बीच में काम बाधित हो जाता था.

samastipur
बनाए जा रहे जिम

इलाके का हो रहा सौंदर्यीकरण
बता दें कि इस पोखर तक आने वाले सड़कों के किनारे भी छायादार पेड़ मनरेगा के तहत लगाए गए हैं. साथ ही इस पोखर के करीब एक छोटा जिम भी बनाया जा रहा है. वैसे सीएम के कार्यक्रम और इस योजना के तहत बदले इस जंगलाही पोखर के कायाकल्प से यंहा के स्थानीय लोग खासा उत्साहित है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण का काम चल रहा है. साथ ही जल संरक्षित करने के लिए सूखे पोखर, कुएं को बचाने की कवायद चल रही है.

Intro:जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में अगके 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंहुच रहे । जिले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर में उनका कार्यक्रम आयोजित है । बहरहाल सीएम के आगमन व इस बड़े आयोजन को लेकर पूरे इलाके की सूरत बदलने लगी है ।


Body:ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव । इसी गांव में काफी पुराने जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत जिले में करने जा रहे । भले इस पुराने पोखर की पहचान जंगलाही के तौर पर रहा हो , लेकिन अब यह पोखर लोगों के लिए दार्शनिक हो गया है । खूबसूरत चारो तरफ से पक्की सीढियां , आकर्षक रंग रोहन , पोखर के किनारे हरे कालीन के तरह घास लगाए जा रहे है । यही नही पोखर के आसपास खूबसूरत प्लांटेशन , लोगों को बैठने के लिए शेड , करीब में पेयजल को लेकर पानी टँकी व शौचालय तक का निर्माण हुआ है । सीएम के कार्यक्रम व इस योजना पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने कहा की , जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम यंही से कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । यही नही जिले में यैसे पोखरों को बचाने का यह अनूठा प्रयास भी शुरू हुआ है ।

बाईट - वरुण कुमार मिश्रा , डीडीसी , समस्तीपुर ।

वीओ - वैसे इस पोखर तक आने वाले सड़को के किनारे भी छायादार पेड़ मनरेगा के तहत लगाए गए है । साथ ही इस पोखर के करीब एक छोटा जिम भी बनाया जा रहा है । वैसे सीएम के कार्यक्रम व इस योजना के तहत बदले इस जंगलाही पोखर के कायाकल्प से यंहा के स्थानीय लोग खासे उत्साहित है । उनका मानना है की , उनका गांव अब कई मायनों में खास हो गया है ।

बाईट - धीरज कुमार , युगल किशोर - स्थानीय लोग ।


Conclusion:गौरतलब है की , इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर , जल संरक्षित किये जाने , अधिक से अधिक पेड़ लगाने व लुप्त हो रहे पोखर , कुंए आदि को बचाने की कवायद हो रही । और इसी कड़ी में सूबे के मुखिया जिले में यात्रा पर आ रहे ।

क्लोजिंग पीटीसी ।
Last Updated : Dec 10, 2019, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.