समस्तीपुर: जिले का समस्तीपुर रेल जंक्शन स्वच्छता के अपने पिछले रैंकिंग से कई पायदान नीचे खिसक गया है. गंदे स्टेशनों की श्रेणी में रहे इस डिविजन के कई स्टेशन तो राष्ट्रीय रैंकिंग में कुछ चकाचक हुए लेकिन इसके प्रमुख स्टेशन की श्रेणी में गिरावट आ गई.
समस्तीपुर जंक्शन तीन पायदान फिसला
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन तीन पायदान नीचे खिसक गया है. पिछले साल जहां यह देश में 185 वें स्थान पर था वहीं इस साल 188 वें नंबर पर है. वहीं बापू की पहले कर्म भूमि रही बापूधाम मोतिहारी स्टेशन देश भर में 23वें स्थान पर है.
अन्य स्टेशनों की रैंकिंग में सुधार
समस्तीपुर रेल मंडल के अन्य स्टेशनों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. इन आंकड़ों के बाद अधिकारी स्तर पर मंथन चल रही है. स्टेशन पर साफ सफाई को लेकर गंभीरता भी दिखाई जा रही है.
सुधार की कोशिश जारी
डिवीजन के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर निर्माण के कई बड़े काम चल रहे हैं. इस वजह से साफ-सफाई पर फर्क पड़ा है. जिससे रैंकिंग में गिरावट आई है. इसमें भी सुधार की कोशिश जारी है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञ बी.के. चौधरी ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन हर दृष्टीकोण से अच्छा है. जनसहयोग से जो भी दिक्कते हैं वो खत्म हो जाएंगी. साफ-सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है जिससे आम यात्री भी जुड़ सके.