समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड के दहियार रन्ना गांव में फुफेरे भाई के साथ गांव के बगल में भैंस धोने गए 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार लड़का अपने बुआ के घर में रह रहा था. गुरुवार को अपनी बुआ के छोटे बेटे के साथ भैंस धोने के लिए गांव के बगल के गड्ढे में गया था.
गहरे पानी में जाने से मौत
दोनों भाई ने स्नान करने के बाद भैंस को धोया और फिर से स्नान करने चले गए. इस दौरान गहरे पानी में जाने से आलोक कुमार की मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद जब आलोक के घर वालों ने तलाश शुरू की, तो तालाब किनारे पड़े कपड़े को देखा. इसके बाद स्थानीय लोग आलोक की खोज में पानी में कूदे और उसकी तलाश करने लगे.
परिवार में मातम
काफी मशक्कत के बाद आलोक का शव मिला. जिसके बाद बुआ ने आलोक के माता-पिता को घटना की जानकारी दी. आलोक कुमार के पिता लालटुन मंडल मधुबनी जिला के डोहटनारायण गांव के निवासी हैं. जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में मातम छा गया है.