समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शौचालय बनाने के लिए बनाए गए बोरवेल में गिरे बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई है. समस्तीपुर जिले के हथौरी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर वार्ड 11 मोहल्ला में 2 दिन पूर्व शौचालय की टंकी बनाने के लिए बनाए गए बोरवेल में गिर कर बच्चा जख्मी हो गया था. शुक्रवार को दरभंगा में उपचार के दौरान मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
समस्तीपुर में बोरवेल में बच्चा गिरा: मृत बच्चे की पहचान मोहम्मद जाकिर का डेढ़ वर्षीय पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में की गई. डीएमसीएच में बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को मोहम्मद जाकिर का पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन घर के सामने ही पड़ोसी के दरवाजे पर खेल रहा था कि उनके पड़ोसी द्वारा शौचालय बनाने के लिए करीब 10 फीट गहरा बोरवेल कराया गया था.
दरभंगा में इलाज के दौरान मासूम की मौत: बताया जाता है कि बोरवेल को बोरी रखकर ढक दिया गया था. तभी खेलने के दौरान बच्चा उस बोरवेल के पास पहुंच गया और गड्ढे में जा गिरा. परिजनों के हल्ला करने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने खुदाई कर बच्चा को बाहर निकाला. बच्चे को फौरन शिवाजी नगर पीएचसी में भर्ती कराया. बच्चे की हालत नाजुक देखते के उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. जहां दरभंगा में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम: वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया. बच्चे के शव को घर लाया गया जहां परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. मृत बच्चों के घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.