समस्तीपुर: चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन छठ व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास कर नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं, गंडक घाट पर व्रतियों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
श्रद्धालुओं की उमडी भीड़
आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए गंडक घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी. जिला प्रशासन ने इस साल कई घाटों को खतरनाक घोषित किया था. जिसके चलते श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह चारो तरफ दिखा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के जवान हर जगह मुस्तैद रहे.
भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
आस्था के इस महापर्व में जिले के नदी, तालाबों पर खास तैयारियों के बीच छठ व्रतियों ने अस्तचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं, रविवार सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा.