समस्तीपुर: पर्यावरण बचाने की मुहिम में समस्तीपुर जिला प्रशासन ने 8 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए जिले के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. जिसको लेकर खानपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में तीस हजार पौधे भेजकर इसकी शुरुआत कर दी गई है.
लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य
पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत जिले में लाखों छायादार और फलदार पौधे लगाये जाएंगे. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की मुहिम शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिससे वे भी इस कार्यक्रम का मजबूत हिस्सा बनें.
प्लांटेशन का ब्लूप्रिंट तैयार
पर्यावरण बचाने की मुहिम धरातल पर बेहतर तरीके से आगे बढ़े इसके लिए मनरेगा के तहत प्लांटेशन कराने का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. जिसको लेकर खानपुर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में तीस हजार पौधे भेजकर इसकी शुरुआत कर दी गई. जिसके बाद वहां मनरेगा कर्मियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. मनरेगा कर्मियों का कहना है, कि पंचायत की गलियों में हरियाली योजना के तहत पौधे लगाये जाएंगे.