समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना (Samastipur Road Accident) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के दलसिंहसराय थाना (Samastipur Dalsinghsarai Police Station) क्षेत्र के एनएच-28 का है. यहां यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो ने 3 मजदूरों को रौंदा, 2 की घटना स्थल पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डढ़िया बेलार गांव से दाह संस्कार को लेकर बेगूसराय जिले के तेघरा स्थित अयोध्या घाट गए हुए थे. वहीं दाह संस्कार के बाद वापस लौटने के क्रम में दलसिंहसराय एनएच-28 पर ढेपुरा होटल के पास अनियंत्रित बस चालक ने सड़क के किनारे ट्रक में टक्कर मार दी. बस में सवार 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि आधे दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी को घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - Road Accident In Lakhisarai: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 की मौत
कई घायल समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर: घटना के बाद घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं कई की हालत गंभीर देखते हुए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल से समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - नालंदा में ट्रक ने पुलिस कार में मारी टक्कर, 2 पुलिसकर्मी जख्मी, बाल कैदियों को लाने जा रहे थे पटना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP