समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के धर्मपुर गांव से लापता 10 साल के अजय का शव नदी से मिला. मासूम बीते 6 दिनों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अजय के माता-पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों को नदी में दिखा अजय का शव
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के पूर्णिमा धर्मपुर गांव निवासी मुकेश साहनी का 10 वर्षीय पुत्र अजय कुमार 6 दिन पहले से घर से लापता था. जिसकी तालाश में परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी जुटी हुई थी. बीते शनिवार ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाली मृत बागमती नदी में शव को तैरते हुए देखा. शव की पहचान किए जाने के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
वहीं, लापता अजय की लाश मिलने की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने अब अपहरण के साथ-साथ हत्या के मामले को दर्ज कर अपराधियों की तालाश शुरू कर दी है.