समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में बालू डिपो के मालिक (Sand Depot Owner) की मंगलवार को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. व्यवसायी की हत्या (Murder of Businessman) से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर एनएच-28 पर शव रखकर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी करने के साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घंटों जाम रहने के बाद कई थाने की पुलिस और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
गौरतलब है कि बरबट्टा मठ निवासी रामकुमार सिंह के पुत्र राजेश कुमार उर्फ राजू सिंह मंगलवार को देर शाम सलेमपुर गांव से बकाया वसूल कर घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया था. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया था.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में 3 मनचलों ने युवती के साथ किया 'गंदा काम', वीडियो बनाकर किया वायरल
शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने एनएच-28 पर आगजनी करते हुए बेगूसराय-पटना हाईवे को जाम कर दिया. वे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. एनएच-28 के जाम होने की सूचना मिलने पर मुसरीघरारी थाने समेत कई थाने की पुलिस के साथ सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी भरोसा दिया और जाम हटवाया. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया.