समस्तीपुर: 17वीं लोकसभा में बीजेपी नेता अपनी जीत को लेकर उत्साहित हैं. उजियारपुर से 2,80,000 वोटों से आगे होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय मंदिर में भगवान का दर्शन करने पहुंचे. दर्शन के बाद उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की.
नित्यानंद राय ने कहा कि हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे, जो आज सच साबित हो रहा है. उन्होंने इस जीत में एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान की अहम भूमिका बताया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर एनडीए को इतनी बड़ी सफलता मिली है.
जनता ने दिया जवाब
नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बिहार की जनता की तरफ से साधुवाद देते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री जी के लिए जितनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उसको चुनाव में उतना नुकसान उठाना पड़ा है. उजियारपुर से अपने प्रतिद्वंदी और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पर करारा हमला करते हुए उन्होंने बोला कि यह तो अपने दम पर मुखिया में जीतने लायक नेता भी नहीं हैं.
कुशवाहा पर चुटकी
नित्यानंद राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कभी नीतीश कुमार के आशीर्वाद से तो कभी प्रधानमंत्री जी की कृपा से केंद्र में मंत्री बनते रहे. अब उन्हें याद दिलाया गया है कि अमित शाह ने उजियारपुर की एक सभा में जनता से वादा किया था. कि नित्यानंद राय को सीट से जीत दिलाइए इन्हें और भी बड़ा नेता बनाएंगे. नित्यानंद राय ने मुस्कुराते हुए कहा कि जनता ने उनके भरोसे को पूरा करके दिखा दिया.