ETV Bharat / state

बिहार में खुलेआम बिक रहा हथियार! समस्तीपुर के वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप - bihar musket rifle selling viral video

एक सरकारी मास्केट में एक के बाद एक 7 फायर होता है. देसी रायफल का दाम 10 हजार है. वहीं सरकारी मॉस्केट की कीमत ढाई लाख है. बिहार में खुलेआम हथियार बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (samastipur crime news)

bihar Viral video of selling illegal weapons
bihar Viral video of selling illegal weapons
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 6:33 PM IST

समस्तीपुर वायरल वीडियो

समस्तीपुर: बिहार में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री या हथियार लहराने की घटना कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. एक और अवैध हथियार की खरीद बिक्री का बड़ा मामला समस्तीपुर से प्रकाश में आया है. मोहिउद्दीननगर के दियारा इलाके का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति हथियारों की कीमत और खासियत बताता नजर आ रहा है. (bihar Viral video of selling illegal weapons ) (waving arms in samastipur )

यह भी पढ़ें: राइफल दिखाकर युवक कर रहा था चिड़िया मारने की एक्टिंग, अब खोज रही पुलिस

समस्तीपुर में अवैध हथियार की बिक्री: वायरल वीडियो में मोबाइल की रोशनी में कुछ लोगों के बीच बातचीत होते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हथियारों के बारे में बता रहा है. व्यक्ति कहते हुए देखा जा सकता है कि मास्केट रायफेल (bihar musket rifle selling viral video) ढाई लाख रुपये में और देसी रायफेल 10 हजार रुपये की है. समस्तीपर के इस वायरल वीडियो की जांच में जब पुलिस जुटी तो छानबीन के दौरान दियारा इलाके के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

खुलेआम हथियार की बिक्री का वीडियो वायरल: वायरल हो रहे वीडियो में काफी अंधेरा दिख रहा है. एक व्यक्ति मोबाइल की रोशनी में बात कर रहा है. हथियार तस्कर बताते देखा जा सकता है कि एक सरकारी मास्केट में लगातार एक के बाद एक 7 फायर किया जा सकता है. वहीं दूसरे देसी रायफल को दिखाकर शख्स कहता है, इसकी कीमत 10 हजार है. वहीं सरकारी मॉस्केट (samastipur musket rifle selling viral video) के कीमत ढाई लाख बताते वीडियो में देखा जा सकता है.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: सूत्रों के अनुसार रविवार को मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को इस वीडियो की जानकारी मिली. सरकारी मोबाइल पर वायरल वीडियो को देखा गया था. इसको लेकर उसी दिन 196/22 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एक टीम बनाई गई. इस टीम में दारोगा नरेश प्रसाद, प्रियंका कुमारी, अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. सभी पुलिस बल के साथ वायरल वीडियो की जांच और मामले के सत्यापन के लिए बेड़ी गांव पहुंचे.

bihar Viral video of selling illegal weapons
मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान

हथियार कारोबारी की हुई पहचान: जांच के दौरान पुलिस को वायरल वीडियो का पूरा सच आखिरकार पता चल ही गया. पता चला कि अवैध हथियार का कारोबार और रायफल लहराने का वीडियो विशनपुर बेड़ी गांव का है. पुलिस दल बल और महाल चौकीदार के साथ बेड़ी टोला के मटिऔर पहुंची. इस दौरान पूछताछ में महाल चौकीदार सियालाल पासवान और ग्रामीणों ने अवैध हथियार का कारोबार और रायफल लहरा रहे शख्स की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि ये शख्स त्रिवेणी सिंह का पुत्र सुरज कुमार, दिनेश राय का पुत्र श्रवण कुमार और स्व. पवित्र राय का पुत्र विजय कुमार है.

तीनों आरोपी फरार: जानकारी के अनुसार जिन तीन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, सभी दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार के कारोबार में जुटे रहते हैं. पुलिस जब तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने उनके घर पहुंची तो तीनों फरार पाए गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

समस्तीपुर वायरल वीडियो

समस्तीपुर: बिहार में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री या हथियार लहराने की घटना कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. एक और अवैध हथियार की खरीद बिक्री का बड़ा मामला समस्तीपुर से प्रकाश में आया है. मोहिउद्दीननगर के दियारा इलाके का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति हथियारों की कीमत और खासियत बताता नजर आ रहा है. (bihar Viral video of selling illegal weapons ) (waving arms in samastipur )

यह भी पढ़ें: राइफल दिखाकर युवक कर रहा था चिड़िया मारने की एक्टिंग, अब खोज रही पुलिस

समस्तीपुर में अवैध हथियार की बिक्री: वायरल वीडियो में मोबाइल की रोशनी में कुछ लोगों के बीच बातचीत होते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हथियारों के बारे में बता रहा है. व्यक्ति कहते हुए देखा जा सकता है कि मास्केट रायफेल (bihar musket rifle selling viral video) ढाई लाख रुपये में और देसी रायफेल 10 हजार रुपये की है. समस्तीपर के इस वायरल वीडियो की जांच में जब पुलिस जुटी तो छानबीन के दौरान दियारा इलाके के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

खुलेआम हथियार की बिक्री का वीडियो वायरल: वायरल हो रहे वीडियो में काफी अंधेरा दिख रहा है. एक व्यक्ति मोबाइल की रोशनी में बात कर रहा है. हथियार तस्कर बताते देखा जा सकता है कि एक सरकारी मास्केट में लगातार एक के बाद एक 7 फायर किया जा सकता है. वहीं दूसरे देसी रायफल को दिखाकर शख्स कहता है, इसकी कीमत 10 हजार है. वहीं सरकारी मॉस्केट (samastipur musket rifle selling viral video) के कीमत ढाई लाख बताते वीडियो में देखा जा सकता है.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: सूत्रों के अनुसार रविवार को मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को इस वीडियो की जानकारी मिली. सरकारी मोबाइल पर वायरल वीडियो को देखा गया था. इसको लेकर उसी दिन 196/22 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एक टीम बनाई गई. इस टीम में दारोगा नरेश प्रसाद, प्रियंका कुमारी, अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. सभी पुलिस बल के साथ वायरल वीडियो की जांच और मामले के सत्यापन के लिए बेड़ी गांव पहुंचे.

bihar Viral video of selling illegal weapons
मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान

हथियार कारोबारी की हुई पहचान: जांच के दौरान पुलिस को वायरल वीडियो का पूरा सच आखिरकार पता चल ही गया. पता चला कि अवैध हथियार का कारोबार और रायफल लहराने का वीडियो विशनपुर बेड़ी गांव का है. पुलिस दल बल और महाल चौकीदार के साथ बेड़ी टोला के मटिऔर पहुंची. इस दौरान पूछताछ में महाल चौकीदार सियालाल पासवान और ग्रामीणों ने अवैध हथियार का कारोबार और रायफल लहरा रहे शख्स की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि ये शख्स त्रिवेणी सिंह का पुत्र सुरज कुमार, दिनेश राय का पुत्र श्रवण कुमार और स्व. पवित्र राय का पुत्र विजय कुमार है.

तीनों आरोपी फरार: जानकारी के अनुसार जिन तीन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, सभी दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार के कारोबार में जुटे रहते हैं. पुलिस जब तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने उनके घर पहुंची तो तीनों फरार पाए गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.