समस्तीपुरः बदलते मौसम से जिले के कई हिस्सों में रबीकी फसल बर्बाद हो रही है. दो दिनों से चल रहे आंधी तुफान और बारिश से गेंहू की फसल औंधे मुंह गिर गई है. जिससे किसानों को गेंहू के खराब होने की चिंता सताने लगी है.
सबसे ज्यादा समस्या उन किसानों के लिएहै जिनकी फसल अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुई. क्योंकी इससे खेत में गिरे गेहूं में चूहे और अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है. जिले में मौसम की मार से मायूस किसानों का कहना है कि पहले ही गेंहू की फसल बहुत बेहतर नहीं थी. इसके बाद तो फसलों पर और भी गहरा असर पड़ेगा.
पहले ही करनी पड़ सकती है कटाई
आंधी और बारिश के बाद औंधी पड़ी फसलों को ज्यादा दिन ऐसे ही छोड़ा गया तो वे ज्यादा खराब हो सकती हैं. ऐसे में किसानों को समय से पहले ही फसल की कटाई करनी पड़ सकती है. वहीं समय से पहले कटाई से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. लिहाजा अभी किसानों के सामने ये सबसे बड़ी समस्या है.