समस्तीपुर: जिले में जल, जीवन और हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर जागरूकता रथ निकाला गया. ये रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों के बीच प्रचार करेगा. इस रथ के माध्यम से लोगों को वर्षा के जल का संचय, अधिक संख्या में पेड़ लगाने, प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जाएगा. बताया जाता है कि इस अभियान से किसानों को काफी फायदा होगा.
![Samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4536988_spj.jpg)
लोगों को किया जाएगा जागरूक
उप विकास आयुक्त वरुण मिश्रा ने बताया है कि यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. उन्होंने ने कहा कि अनुमंडल और प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर लोगों के बीच में जल, जीवन और हरियाली की महत्ता पर प्रकाश डालेगा. इस रथ के साथ कला जत्था की टीम भी मौजूद है. जो अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी. इसी क्रम में जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर कला जत्था के माध्यम से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.