समस्तीपुर: जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास भूमि विवाद में एक पक्ष ने विरोधी पक्ष के दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. हमले में एक भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पटोरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें- पटना: अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा व्यक्ति, गिरफ्तार
दुकान की जमीन को लेकर था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोविंद शर्मा ने अपने मकान में कपड़ा शोरूम चलाने वाले मृत्युंजय कुमार को दुकान सहित जमीन रजिस्ट्री कर दिया था. उसके चाचा उस दुकान पर कब्जा नहीं होने दे रहे थे. इसको लेकर मृत्युंजय ने गोविंद और शशिकांत शर्मा पर पैसे वापसी को लेकर दबाव बनाया था, लेकिन पैसा न मिला.
तंग आकर मृत्युंजय ने अपने सहकर्मियों के साथ गोविंद शर्मा और उसके भाई शशिकांत शर्मा पर हमला कर दिया. इलाज के दौरान शशिकांत शर्मा की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग करने की.