समस्तीपुरः विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी खुदनेश्वर धाम मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मंदिर में उन्होंने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा खुदनेश्वर की मंगल आरती की. पूजा के बाद वो प्रसाद भी ग्रहण किए. इसके अलावा खुदनी बीवी के मजार पर पर गए. इस दौरान उनके साथ डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे.
मंदिर कमेटी ने की ये मांग
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा ने मंदिर परिसर में विजय कुमार चौधरी को मिथिला संस्कृति के अनुसार चादर, माला और पाक से सम्मानित किया. कमेटी के लोगों ने मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की मांग की. साथ ही महाशिवरात्रि और बसंत पंचमी के मेले पर महोत्सव कराने की मांग रखी. विधानसभा अध्यक्ष ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
सुख, शांति और समृद्धि की कामना
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि धार्मिकता मानव सेवा, जन सेवा और समाज सेवा की ओर आकर्षित करता है. इसकी पवित्रता लोगों की सेवा की ओर प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि पूजा में जिला, राज्य और देश वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है.
इस मौके पर पंडित विजय झा, विशंभर झा, अमित कुमार, वीर बाबू मिश्र, रजनीश कुमार मिश्र, सरस्वती रमन झा, ऋषिकेश कुमार मिश्र, पलटन मिश्रा, अरुण मिश्रा, अरुण झा, मनोज झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.