समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल में पिछले कुछ महीनों से आंध्र प्रदेश की एक महिला अपने बच्चे के साथ इलाजरत है. इस बीते वक्त में किसी ने उसकी खोज खबर नहीं ली है. फिलहाल सदर अस्पताल परिसर के पोषण पुनर्वास केंद्र में अस्पताल के स्टाफ ही मां-बच्चे की देखरेख कर रहे हैं. इस बीच परिजनों की खोज शुरू की गई है. अस्पताल के सिविल सर्जन ने फिलहाल डीएम को इस संबंध में पत्र लिखकर महिला के परिजनों का पता लगाने की मांग की है.
![andhra woman along with her child awaiting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4738775_kendra.jpg)
आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले की रहने वाली है महिला
दरअसल तीन-चार महीने पहले समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने दर्द से कराहती एक गर्भवती महिला को देखा. उसकी भाषा कोई समझ नहीं पा रहा था. फिर लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसकी भाषा समझ में नहीं आने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद नवोदय की एक शिक्षिका को बुलाया गया. उनकी मदद से ये पता चला कि 25 वर्षीय महिला आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले की रहने वाली है और उसका नाम जयलक्ष्मी है. महिला ने प्रेम विवाह किया था और कुछ महीने पहले उसके पति ने उसे किसी ट्रेन में बिठा कर छोड़ दिया. इसके बाद वह भटकते हुए समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गई थी. बताया जाता है कि वो मानसिक रूप से कमजोर है.
पीड़िता जयलक्ष्मी की अपील
जयलक्ष्मी कहती हैं कि मैं आंध्र प्रदेश की रहने वाली हूं. मेरा एक बच्चा है और मैं अपने घर से बहुत दूर हूं. मैंने अपने पति को फोन किया तो उन्होंने पहले कहा कि मुझे लेने आएंगे, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने कहा कि बहुत दूर का रास्ता है, मैं नहीं आऊंगा, तुम खुद ही आ जाओ. मैं यहां किसी की भाषा समझ नही पा रहीं हूं. मेरी मदद कीजिए. हालांकि उसने अपने पति से अपील करते हुए कहा कि आप जल्दी आएंगे तो अच्छा लगेगा, नहीं तो मुझे यहां से जाने में काफी वक्त लग जाएगा. मुझे पता नहीं कि तुम आओगे या नहीं. अगर कोई चाहे तो मेरी मदद कर सकता है.
![andhra woman along with her child awaiting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4738775_bachcha.jpg)
उपाधीक्षक ने लिखा पत्र
इस मामले को लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन साही ने लगातार स्थानीय डीएम, एसपी से लेकर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल पुलिस अधीक्षक से लगातार बात की. वे इस महिला को ले जाने के लिए पहल करते रहे और समस्तीपुर डीएम को पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में उन्होंने महिला का पूरा पता, उसके पति का मोबाइल नंबर देते हुए उस महिला को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने के लिए पत्र में अपील की है.
![andhra woman along with her child awaiting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4738775_letter.jpg)
बुधवार तक समस्तीपुर पहुंचेगी आंध्रा पुलिस
मामले में अब तक एएसपी की बात कुर्नूल एसपी से हो चुकी है. उन्होंने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश के पुलिसकर्मी सोमवार को वहां से चलेंगे, जो बुधवार तक समस्तीपुर पहुंचेंगे. एएसपी ने परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन, समस्तीपुर सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव को पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएम को लिखे पत्र की प्रतिलिपि दी है.