ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बेअसर है लॉकडाउन, रोजाना संक्रमित हो रहे हैं 100 से ज्यादा लोग - लॉकडाउन

स्थानीय लोगों का मानना है कि जागरुकता के साथ-साथ अब सख्ती भी जरूरी है. प्रशासन को एहतियातन के तौर पर ठोस कदम उठाना चाहिए.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:58 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. वहीं जिले में कोरोना का कहर बेलगाम होता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 1,845 के पार पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों में 600 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

samastipur
बेअसर लॉकडाउन

लोगों में नहीं दिख रहा डर
दरअसल, बीते शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 139 नए मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को 105 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बहरहाल आंकड़े बताने को काफी हैं, कि अगर अब इसको लेकर जिला प्रशासन नहीं चेता तो शायद अब संभलने का मौका न मिले. वैसे कोरोना के रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर लॉकडाउन और अन्य कई नियम धरातल पर प्रभावी जरूर हैं, लेकिन शहर सड़कों पर इसका न कहीं असर दिख रहा है और न इसका कोई खौफ दिख रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सख्ती भी जरूरी'
वैसे अधिकतर लोग कोरोना के खौफ को नहीं समझ रहे हैं. बहरहाल कुछ लोगों का मानना है कि जागरुकता के साथ-साथ अब सख्ती भी जरूरी है. प्रशासन को एहतियातन ठोस कदम उठाना चाहिए. गौरतलब है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही की वजहों से कोरोना सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. इसके संक्रमण को बाजार में बढ़ती भीड़ ने खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है.

समस्तीपुर: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. वहीं जिले में कोरोना का कहर बेलगाम होता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 1,845 के पार पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों में 600 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

samastipur
बेअसर लॉकडाउन

लोगों में नहीं दिख रहा डर
दरअसल, बीते शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 139 नए मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को 105 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बहरहाल आंकड़े बताने को काफी हैं, कि अगर अब इसको लेकर जिला प्रशासन नहीं चेता तो शायद अब संभलने का मौका न मिले. वैसे कोरोना के रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर लॉकडाउन और अन्य कई नियम धरातल पर प्रभावी जरूर हैं, लेकिन शहर सड़कों पर इसका न कहीं असर दिख रहा है और न इसका कोई खौफ दिख रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सख्ती भी जरूरी'
वैसे अधिकतर लोग कोरोना के खौफ को नहीं समझ रहे हैं. बहरहाल कुछ लोगों का मानना है कि जागरुकता के साथ-साथ अब सख्ती भी जरूरी है. प्रशासन को एहतियातन ठोस कदम उठाना चाहिए. गौरतलब है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही की वजहों से कोरोना सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. इसके संक्रमण को बाजार में बढ़ती भीड़ ने खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.