ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जिले में कोरोना का संदिग्ध मिलने से हड़कंप, DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण - after Korona suspect found

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट और सीएमओ आरआर झा सहित कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे. बता दें कि जिलाधिकारी ने सबसे पहले कोरेना वार्ड का निरीक्षण किया. वार्ड में लगे उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कोरोना का संदिग्ध मिलने पर हड़कंप
कोरोना का संदिग्ध मिलने पर हड़कंप
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 2:01 PM IST

समस्तीपुर: वक्त के साथ कोरोना का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. जिले में कुछ संदिग्ध मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इसको लेकर अलर्ट पर है. दरअसल, हाल ही में इंडोनेशिया की यात्रा से वापस आए एक दंपति को कोरोना वायरस से संदिग्ध मानकर जिले के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही दुबई में कार्यरत मोहद्दीनगर निवासी एक युवक को भी जांच के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

समस्तीपुर
शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, समस्तीपुर

अस्पताल की कमियों को जल्द दूर करने का आदेश
जिलाधिकारी आज पूरे लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट और सीएमओ आरआर झा सहित कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे. बता दें कि जिलाधिकारी ने सबसे पहले कोरेना वार्ड का निरीक्षण किया. वार्ड में लगे उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सदर अस्पताल की कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संदिग्धों में नहीं पाए गए कोरोना के लक्षण'
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट है. जिले में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करा दिया गया है और वार्ड के लिए जो भी जरूरी उपकरण है उसे जल्द से जल्द मुहैया करा दी जाएगी. वहीं, इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे गए मरीज के बारे में उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध परिवार के सदस्यों को भी एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है, उन्हें ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज किया जाएगा.

समस्तीपुर: वक्त के साथ कोरोना का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. जिले में कुछ संदिग्ध मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इसको लेकर अलर्ट पर है. दरअसल, हाल ही में इंडोनेशिया की यात्रा से वापस आए एक दंपति को कोरोना वायरस से संदिग्ध मानकर जिले के सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही दुबई में कार्यरत मोहद्दीनगर निवासी एक युवक को भी जांच के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

समस्तीपुर
शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, समस्तीपुर

अस्पताल की कमियों को जल्द दूर करने का आदेश
जिलाधिकारी आज पूरे लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट और सीएमओ आरआर झा सहित कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे. बता दें कि जिलाधिकारी ने सबसे पहले कोरेना वार्ड का निरीक्षण किया. वार्ड में लगे उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सदर अस्पताल की कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संदिग्धों में नहीं पाए गए कोरोना के लक्षण'
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट है. जिले में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करा दिया गया है और वार्ड के लिए जो भी जरूरी उपकरण है उसे जल्द से जल्द मुहैया करा दी जाएगी. वहीं, इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे गए मरीज के बारे में उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध परिवार के सदस्यों को भी एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है, उन्हें ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.