समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देर रात होते ही बार-बालाओं का डांस चला. यही नहीं, मंच पर एक युवक हर्ष फायरिंग करने जा पहुंचा. इसके बाद उसने 'तमंचे पर डिस्को' करते हुए फायरिंग की.
जानकारी के अनुसार कोरबद्धा गांव के वार्ड नंबर 11 में छठ पूजा समिति के द्वारा बार बालाओं का डांस का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के ही युवकों ने खुलेआम पहले तो नोटों की बरसात की, उसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर कानून को चुनौती देते हुए हर्ष फायरिंग की.
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
जिले से आई इस तरह की तस्वीर, ये बयां करने के लिए काफी है कि प्रशासन किस तरह मुस्तैद रहा. कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया गया. बहरहाल, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मुफस्सिल पुलिस सकते में आ गई है. वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश जारी कर दिया है.
'हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगाई गई थी. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इलाके के लोगों से पूछताछ जारी है.'- विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक