ETV Bharat / state

समस्तीपुर के इस परिवार में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक-एक कर अंधेपन का शिकार हो रहे सभी सदस्य - health department of bihar

इसे दैवीय प्रकोप कहें या फिर वैज्ञानिक वजह कि महुली गांव के एक परिवार के चार सदस्य बारी-बारी से अंधेपन का शिकार हो गये हैं. यही नहीं घर में ब्याह कर आयी बहु, जो स्वस्थ थी वो भी अंधेपन का शिकार हो गई है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:54 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा प्रखंड के महुली गांव में एक परिवार ऐसा है, जो रहस्यमयी बीमारी से ग्रसित है. घर के सभी सदस्यों के बारी-बारी से आंखों की रोशनी जा रही है. परिवार के सभी सदस्य जन्म से स्वस्थ्य थे. इस मामले के बाद सिविल सर्जन भी आश्चर्यचकित हैं और उन्होंने जल्द जांच का भरोसा दिया है.

इसे दैवीय प्रकोप कहें या फिर वैज्ञानिक वजह कि महुली गांव के एक परिवार के चार सदस्य बारी-बारी से अंधेपन का शिकार हो गये हैं. यही नहीं घर में ब्याह कर आयी बहु, जो स्वस्थ थी वो भी अंधेपन का शिकार हो गई है. आज यह परिवार दाने दाने को मोहताज है. भले ही परिवार के एक सदस्य की आंखें सलामत है और वो किसी तरह अपने घर के सदस्यों का भरण-पोषण कर रहा है. परिवार के सदस्यों की मानें, तो इस बीमारी से बचाव को लेकर अब तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली है. एक-एक कर सभी अंधेपन का शिकार हो रहे हैं.

समस्तीपुर से अमित की रिपोर्ट

ईटीवी भारत ने उठायी आवाज
इस अज्ञात बीमारी के चपेट में आये इस परिवार को लेकर जब ईटीवी भारत ने सिविल सर्जन से पूछा, तो उन्होंने मामले के जांच करने की बात कही. सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने कहा कि जांच के लिए रोसड़ा मेडीकल टीम को पीड़ित परिवार के पास जाएगी. साथ ही आंखों से जुड़ी ऐसी अज्ञात बीमारी से ग्रसित परिवार के इलाज की व्यवस्था की जायेगी.

पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार
  • बहरहाल, अब देखना होगा अंधेरे की जद में घिरते इस परिवार को लेकर स्वास्थ्य महकमा कितना गंभीर होता है? इस अज्ञात बीमारी के प्रकोप से इस परिवार को कब निजात मिलती है? बीमारी के क्या कारण निकल कर सामने आते हैं?

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा प्रखंड के महुली गांव में एक परिवार ऐसा है, जो रहस्यमयी बीमारी से ग्रसित है. घर के सभी सदस्यों के बारी-बारी से आंखों की रोशनी जा रही है. परिवार के सभी सदस्य जन्म से स्वस्थ्य थे. इस मामले के बाद सिविल सर्जन भी आश्चर्यचकित हैं और उन्होंने जल्द जांच का भरोसा दिया है.

इसे दैवीय प्रकोप कहें या फिर वैज्ञानिक वजह कि महुली गांव के एक परिवार के चार सदस्य बारी-बारी से अंधेपन का शिकार हो गये हैं. यही नहीं घर में ब्याह कर आयी बहु, जो स्वस्थ थी वो भी अंधेपन का शिकार हो गई है. आज यह परिवार दाने दाने को मोहताज है. भले ही परिवार के एक सदस्य की आंखें सलामत है और वो किसी तरह अपने घर के सदस्यों का भरण-पोषण कर रहा है. परिवार के सदस्यों की मानें, तो इस बीमारी से बचाव को लेकर अब तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली है. एक-एक कर सभी अंधेपन का शिकार हो रहे हैं.

समस्तीपुर से अमित की रिपोर्ट

ईटीवी भारत ने उठायी आवाज
इस अज्ञात बीमारी के चपेट में आये इस परिवार को लेकर जब ईटीवी भारत ने सिविल सर्जन से पूछा, तो उन्होंने मामले के जांच करने की बात कही. सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने कहा कि जांच के लिए रोसड़ा मेडीकल टीम को पीड़ित परिवार के पास जाएगी. साथ ही आंखों से जुड़ी ऐसी अज्ञात बीमारी से ग्रसित परिवार के इलाज की व्यवस्था की जायेगी.

पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार
  • बहरहाल, अब देखना होगा अंधेरे की जद में घिरते इस परिवार को लेकर स्वास्थ्य महकमा कितना गंभीर होता है? इस अज्ञात बीमारी के प्रकोप से इस परिवार को कब निजात मिलती है? बीमारी के क्या कारण निकल कर सामने आते हैं?
Intro:रोसड़ा प्रखंड का महुली गांव , जंहा एक परिवार अंधेपन जैसे रहस्मय बीमारी के चपेट में है । वैसे जन्म के कुछ वर्षों बाद से इस घर के लगभग सभी सदस्यों के आंखों की रौशनी धीरे धीरे समाप्त हो जाती है । वैसे इसको लेकर सिविल सर्जन ने जल्द जांच का भरोसा दिया है ।


Body:अब इसे दैविक प्रकोप कहे या फिर वेज्ञानिक वजह , महुली गांव में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों को धीरे धीरे दिखना बन्द हो गया। यही नही घर मे ब्याह कर आयी इस घर की स्वस्थ्य बहु को भी कुछ वर्षों बाद दिखना बन्द हो गया । बहरहाल आज यह परिवार दाने दाने को मोहताज है । वैसे इस घर का एक शख्स जिसके आंखों में कुछ रौशनी बची है , वह ही अकेला किसी प्रकार अपने इस परिवार का भरण पोषण कर रहा । वंही विकलांगता के आधार में कुछ सरकारी मदद इन्हें मिल जा रहा ।इस परिवार के सदस्यों के अनुसार , इस बीमारी से बचाव को लेकर अबतक कोई मदद नही मिला , जिससे एक एक कर सभी इसका शिकार हो रहे ।

बाईट - पिंकी कुमारी , सोभित राम - पीड़ित ।

वीओ - वैसे इन अज्ञात बीमारी के चपेट में आये इस परिवार को लेकर सिविल सर्जन ने कहा की , मामले के जांच को लेकर रोसड़ा मेडीकल टीम को तुरंत जांच के लिए महुली भेजा जायेगा । आंखों से जुड़े यैसे अज्ञात बीमारी से ग्रसित परिवार से जुड़ी पूरी जांच रिपोर्ट के अनुसार जल्द इलाज की व्यवस्था की जायेगी ।

बाईट - डॉ सियाराम मिश्र , सिविल सर्जन ।


Conclusion:बहरहाल अब देखना होगा अंधेरे के जद में घिरते इस परिवार को लेकर स्वास्थ्य महकमा कितना गंभीर होता है , और क्या इस अज्ञात बीमारी के प्रकोप से जल्द इस परिवार को निजात दिलाने की कोशिश शुरू होती है या नही ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.