समस्तीपुर: जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र में 7 अप्रैल को सोना व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट की घटना घटी थी. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक अपराधी नीतीश कुमार को घायल अवस्था में पटना के एक निजी नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढें- पटना: NMCH में कोरोना से 3 मरीज की मौत
बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को दरबा गांव के रहने वाले मुकेश पोद्दार अपने भाई के साथ पटोरी स्थित ज्वेलरी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. लेकिन कौवा चौक के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे लूटपाट करना शुरू कर दिया. लेकिन इस लूट पाट का मुकेश पोद्दार ने विरोध किया तो हाथापाई के दौरान अपराधियों के पिस्टल से एक अपराधी नीतीश कुमार को ही गोली लग गई. लेकिन अन्य अपराधियों ने मुकेश पोद्दार के पैर में गोली मारकर एक लाख रुपये नगद और 7 लाख रुपये के जेवर लूट लिए.
बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पटना के निजी नर्सिंग होम में छिपकर इलाज करा रहे नीतीश कुमार को धर दबोचा. जहां से अपराधी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, सदर अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
हाथापाई में खुद को लगी थी गोली
घायल अपराधी नीतीश कुमार ने बताया जब उसने सोना व्यवसायी मुकेश पोद्दार के पर पिस्टल तान रखा था, उस समय मुकेश के साथ उसकी हाथापाई हो गई. इसी दौरान पिस्टल से चली गोली उसकी जांघ में लग गई. मेरे घायल होते ही सहयोगियों ने मुकेश पोद्दार पर गोली चला दी, जो कि उसके पैर में लगी.